विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2011

भारत-पाक सीमा पर तस्कर मारा गया

जम्मू-कश्मीर: जम्मू एवं कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की कार्रवाई में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रणबीर सिंह पोरा में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक तस्कर मारा गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने यहां बुधवार को दी।  बीएसएफ सूत्रों ने कहा कि मादक पदार्थों के दो तस्करों ने मंगलवार रात एक नदी के रास्ते भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। बीएसएफ के जवानों ने उन्हें ललकारा। इस पर तस्करों ने भागने की कोशिश की, लेकिन जवानों की कार्रवाई में एक तस्कर मारा गया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, "मारे गए तस्कर के पास से एके श्रेणी की राइफल की एक मैग्जीन और मादक पदार्थों से भरे पांच थैले बरामद हुए हैं।" तस्कर के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा, "लगता है कि सीमा पार के तस्कर पकड़े जाने से बचने लिए अब घुसपैठ के लिए जमीन के बदले नदी मार्ग का सहारा ले रहे हैं। लेकिन हम सीमा पर हर जगह नजर रखे हुए हैं।" ज्ञात हो कि जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तान के साथ भारत की 198 किलोमीटर लम्बी सीमा लगी हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर, बीएसएफ, तस्कर, मादक पदार्थ