यह ख़बर 24 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

शक्ति प्रदर्शन : येदियुरप्पा ने बुलाई मंत्रियों की बैठक

खास बातें

  • उधर, असंतुष्टों का एक दल आला कमान से येदियुरप्पा की शिकायत करने के लिए नई दिल्ली रवाना हुआ।
बेंगलूर:

अपने नेतृत्व को लेकर असंतोष का सामना कर रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शक्ति प्रदर्शन के इरादे से गुरुवार को अपने मंत्रियों की एक बैठक बुलाई। उधर, असंतुष्टों का एक दल आला कमान से येदियुरप्पा की शिकायत करने के लिए गुरुवार को नई दिल्ली रवाना हुआ। मुख्यमंत्री के गृह कार्यालय कृष्णा में बुलाई गई बैठक में 27 मंत्रियों में से 21 मंत्रियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में येदियुरप्पा ने ठोस संदेश देने और अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने की कोशिश की। यह बैठक राज्य बजट में घोषित कार्यक्रमों और उससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से येदियुरप्पा की शिकायत करने के लिए पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के एस ईश्वरप्पा के नेतृत्व में असंतुष्टों का एक दल आज दिल्ली के लिए रवाना हुआ। ईश्वरप्पा के साथ पूर्व मंत्री अरविंद लिंबावली और पार्टी के राज्य प्रवक्ता सी टी रवि भी थे। भाजपा सूत्रों के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एच एन अनंत कुमार की असंतुष्ट खेमे के साथ पहचान की जा रही है। मुख्यमंत्री के एक अन्य आलोचक तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री जगदीश शेट्टर पहले से ही दिल्ली में हैं। बैठक में पर्यटन और आधारभूत संरचना विकास मंत्री जी जनार्दन रेड्डी तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलू उपस्थित नहीं हुए। वे भी असंतुष्टों का समर्थन कर रहे हैं। अपनी रवानगी से पहले हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में ईश्वरप्पा ने कहा, राज्य में कुछ समस्याएं हैं। मंत्रियों और विधायकों ने मुझे अपनी समस्याएं बताई हैं। मैं आलाकमान को उनकी शिकायतों से अवगत कराने के लिए दिल्ली जा रहा हूं। रवि ने कहा, पार्टी किसी भी व्यक्ति से ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम आला कमान को विधायकों की समस्याओं से अवगत कराएंगे। नयी दिल्ली में कर्नाटक के प्रतिनिधि वी धनंजय कुमार ने ईश्वरप्पा के नेतृत्व में प्रतिमंडल की राष्ट्रीय राजधानी की यात्रा करने को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, दिल्ली जाने की कोई आवश्यकता नहीं है और जो कुछ भी उनकी शिकायतें हैं उन्हें इस बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा करनी चाहिए थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com