
- सिद्धारमैया ने स्पष्ट किया कि वे अपने कार्यकाल के पूरा होने तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे
- उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सिद्धारमैया का समर्थन करने की आवश्यकता को स्वीकार किया
- सिद्धारमैया ने भाजपा और जेडीएस के बदलाव के दावों को खारिज किया
- शिवकुमार ने विधायकों के बीच मतभेदों से इनकार करते हुए जवाबदेही की बात की
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के "हां, मैं जारी रखूंगा" कहने के कुछ ही मिनटों बाद उनके उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने जवाब दिया: "मेरे पास क्या विकल्प है? मुझे उनके साथ खड़ा होना होगा और उनका समर्थन करना होगा." सिद्धारमैया ने स्पष्ट कर दिया है कि वे पांच साल का कार्यकाल पूरा करने का इरादा रखते हैं. इससे वो अटकलें बंद हो गई हैं जिनमें कहा जा रहा था कि उनके कार्यकाल के बीच में बदलाव हो सकते हैं.
उन्होंने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, "हां, मैं [मुख्यमंत्री के रूप में बना रहूंगा]. आपको संदेह क्यों है?" उन्होंने भाजपा और जेडीएस द्वारा बदलाव के दावों को खारिज कर दिया. उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा, "क्या वे कांग्रेस हाईकमान हैं?"
यह बयान सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के बीच टकराव तथा कुछ पार्टी विधायकों में बढ़ती बेचैनी के बाद राज्य में कांग्रेस नीत प्रशासन के भविष्य पर उठ रहे सवालों के बीच आया है. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हाल ही में कहा, "विधायकों के बीच कोई मतभेद या नाखुशी नहीं है. हम केवल विधायकों को जिम्मेदारी दे रहे हैं और उनके बीच जवाबदेही तय कर रहे हैं. मैं इकबाल [हुसैन] और किसी भी अन्य व्यक्ति को नोटिस दूंगा जो सीमा से बाहर जाकर बात करेगा."
शिवकुमार ने सिद्धारमैया की जगह लेने की अटकलों से खुद को दूर करते हुए कहा, "मेरे पास क्या विकल्प है? मुझे उनके साथ खड़ा होना है और उनका समर्थन करना है. मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है. पार्टी आलाकमान जो भी कहेगा और जो भी फैसला करेगा, उसे पूरा किया जाएगा. मैंने किसी को मेरे पक्ष में बोलने के लिए नहीं कहा है. इसकी जरूरत नहीं है. जब कोई मुख्यमंत्री होता है, तो ऐसे बयानों का सवाल ही नहीं उठता. कई लोगों ने पार्टी के लिए काम किया है; यह सिर्फ मैं नहीं हूं. लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की है, आइए पहले उनके बारे में सोचें."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं