जोधपुर:
जोधपुर के उमेद अस्पताल में ऑपरेशन कराने वाली एक महिला की मौत हो गई। परिवारवालों का आरोप है कि गीता चौधरी के ऑपरेशन में लापरवाही बरती गई। गीता चौधरी नाम की यह महिला बच्चादानी निकलवाने के लिए उमेद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 11 तारीख को उसकी हालत बिगड़ी जिसके बाद गीता को महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। गीता की मौत की जांच अब ज़िला प्रशासन को सौंप दी गई है। इसके साथ ही उमेद अस्पताल में इलाज के लिए गई अब तक 16 महिलाओं की मौत हो गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जोधपुर, अस्पताल, लापरवाही, गीता