विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2023

Viral Video: अचानक अस्पताल में धमक पड़ा Moose, लोगों में मची अफरा तफरी!

अमेरिका के अलास्का प्रांत के एक अस्पताल में अचानक एक विशालकाय मूस (एक प्रकार का हिरण) घुस आया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. मूस कहां से आया इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन मूस जब अस्पताल में बेफिक्र होकर घूम रहा था, तो किसी डरे हुए शख्स ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

Viral Video: अचानक अस्पताल में धमक पड़ा Moose, लोगों में मची अफरा तफरी!
अस्पताल में अचानक घुस आया Moose, देखते रह गए लोग

Moose Wanders Into US Hospital: 'एक बंदर होटल के अंदर' अगर आपने ये फिल्म देखी होगी, तो आपको जरूर पता होगा कि अगर जानवर होटल, दुकान या फिर ऐसी ही किसी व्यावसायिक जगह पर घुस जाए तो क्या होता है, लेकिन अमेरिका के अलास्का प्रांत के एक अस्पताल में बंदर की बजाय एक विशालकाय मूस (एक प्रकार का हिरण) घुस आया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. मूस कहां से आया इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन मूस जब अस्पताल में बेफिक्र होकर घूम रहा था, तो किसी डरे हुए शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग इस कशमकश में हैं कि, मूस इलाज करवाने आया था या टहलने.

यहां देखें पोस्ट

अस्पताल में जा घुसा ये मूस

अलास्का के एनशोरेज इलाके के कैंसर अस्पताल में बेफिक्र होकर घूमते मूस को देखकर लोगों को डर भी लगा और हैरानी भी हुई. इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मूस को अस्पताल के ऑटोमेटिक गेट के पास टहलते हुए देखा जा रहा है. इस दौरान मूस अस्पताल की लॉबी में रखे पेड़-पौधों को भी रौंदता चला जाता है. फेसबुक पर वीडियो पोस्ट होते ही यूजर्स का ध्यान इसकी ओर खींचा चला गया.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि, अस्पताल की मेन लॉबी में कैसे एक लंबा चौड़ा और कुछ-कुछ घोड़े जैसा दिखने वाला मूस टहल रहा है. उसने लॉबी में रखे गमलों को तहस नहस कर दिया. वीडियो में मूस काफी भ्रम में लग रहा है. उसके आस पास सिक्योरिटी स्टाफ ने एक मानव दीवार सी बना दी है, जिसके साथ उसे बाहर निकालने की तैयारी हो रही है. वीडियो में पीछे से आ रही आवाजें देखकर लग रहा है कि, मानों बहुत से लोग अस्पताल के भीतर से ये नजारा देख रहे हैं.

काफी मशक्कत के बाद अस्पताल से निकला मूस

बताया जा रहा है कि, करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आखिरकार सिक्योरिटी टीम उस मूस को अस्पताल के मुख्य गेट तक लाने में कामयाब होती है और उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही मूस बाहर निकलता है, अस्पताल के पेशेंट्स और नर्स खुशी से झूम उठते हैं. वीडियो में वहां मौजूद लोगों की खुशी की आवाज सुनी जा सकती है.

अस्पताल के सिक्योरिटी स्टाफ के डायरेक्टर रैंडी हफ्स ने कहा है कि, मूस को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि संभवत ये वही मूस है जिसके अस्पताल के आस पास के एरिया में कुछ दिनों से घूमने की खबरें आ रही थी. मूस को अस्पताल में पाकर कुछ लोग तो डर गए, लेकिन कई लोग ऐसे भी थे जो उसके साथ सेल्फी ले रहे थे, साथ ही वीडियो भी बना रहे थे. इस दौरान सबका ध्यान अपनी ओर देखकर मूस घबराय़ा भी और फाइनली सिक्योरिटी टीम ने उसे बिना हर्ट किए बाहर का रास्ता दिखा भी दिया.

स्पॉटलाइट: 'गुमराह' क्राइम ड्रामा फिल्म है जो आपको आखिरी समय तक गुमराह करेगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com