विज्ञापन
This Article is From May 16, 2016

गुजरात : बीजेपी सांसद पूनम माडम गहरे नाले में गिरीं, हवाई जहाज़ से मुंबई अस्पताल ले जाया गया

गुजरात : बीजेपी सांसद पूनम माडम गहरे नाले में गिरीं, हवाई जहाज़ से मुंबई अस्पताल ले जाया गया
बीजेपी सांसद पूनमबेन को अस्पताल ले जाया गया
जामनगर: गुजरात के जामनगर से बीजेपी सांसद पूनमबेन माडम एक 10 फीट गहरे नाले में गिर गईं। उनके सिर और पैर में चोटें आई हैं और उन्हें हवाई जहाज़ से मुंबई अस्पताल ले जाया गया है। जामनगर के एक इलाके में पूनम  लोगों की फरियाद सुनने गई थीं। वह जामनगर की एक लोकप्रिय नेता हैं और शहर के जाला राम नगर के लोगों से वह मुलाकात करने पहुंची हुईं थीं।

----- ----- ----- -----
देखें वीडियो
----- ----- ----- -----

पूनम एक नाले के ऊपर खड़ी थी और उनके साथ कई और लोग भी वहां मौजूद थे। बताया जा रहा है कि नाले को अस्थायी तौर पर ढकने के लिए प्लास्टिक लगाया गया था। उस नाले पर सांसद समेत अन्य लोग भी खड़े थे तभी यह दुर्घटना हुई।
 

गुजरात की राजधानी गांधीनगर से करीब 330 किमो दूर अपने निर्वाचन क्षेत्र जामनगर में पूनम उन लोगों से मिलने गईं थी जिनकी झुग्गियों को गिराया जाना है और उन्होंने अपनी सांसद से मिलने की गुहार लगाई थी। इसी बातचीत के दौरान पूनमबेन के साथ नाले पर और भी कई लोग खड़े थे जो उनके साथ गढ्ढे में गिर गए। पूनम के पांव और सिर में चोट लगी हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा गंभीर चोटें नहीं है और स्थिति काबू में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूनमबेन माडम, जामनगर, बीजेपी सांसद, Poonamben Madam, Jamnagar, BJP MP