
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिज्बुल के दो आतंकी हंदवाड़ा में पकड़े गए
दो अन्य गुर्गे भी गिरफ्तार किए गए
पुलिस के मुताबिक इनसे आपत्तिजनक सामग्री मिली
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ''पुलिस और सेना ने हिज्बुल के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है और उत्तरी कश्मीर के हंडवाड़ा से दो आतंकवादियों और दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा शहर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.'' प्रवक्ता ने बताया, ''दोनों को रुकने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने भागना शुरू कर दिया. नाका पार्टी ने तुरंत कार्रवाई की और उन्हें पकड़ लिया. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. जांच के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे दक्षिण कश्मीर में अपने आतंकी संगठन के लिए गोला-बारूद और ऐसी ही अन्य सामग्री लेने के लिए हंदवाड़ा से आए थे.
उन्होंने बताया, ''जम्मू कश्मीर पुलिस की साइबर निगरानी इकाई ने उनके सोशल नेटवर्क एकाउंट का भी पता लगा लिया और इसमें कुछ आपत्तिजनक बातें दिखाई पड़ी हैं. वे आतंकवादी साजिश करने और उसे अमल में लाने के लिये वेब चैट का दुरूपयोग कर रहे थे.'' प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन आतंकवादियों का ताल्लुक एक मॉड्यूल से है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं