विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2017

जम्‍मू-कश्‍मीर : हिज्बुल माड्यूल का पर्दाफाश, चार गुर्गे गिरफ्तार

खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस और सेना की टुकड़ी 21-आरआर ने हंदवाड़ा के चोगल में एक संयुक्त घेराबंदी की जिसमें मेहराजुदीन और ओबैद शफी मल्ला के रूप में पहचान किये गये दो व्यक्तियों को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुये पकड़ लिया गया.

जम्‍मू-कश्‍मीर : हिज्बुल माड्यूल का पर्दाफाश, चार गुर्गे गिरफ्तार
फाइल फोटो
श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने सोमवार को कश्मीर में सक्रिय दो आतंकवादियों सहित चार गुर्गें को हिरासत में लेकर हिज्बुल मुजाहिद्दीन के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया. खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस और सेना की टुकड़ी 21-आरआर ने हंदवाड़ा के चोगल में एक संयुक्त घेराबंदी की जिसमें मेहराजुदीन और ओबैद शफी मल्ला के रूप में पहचान किये गये दो व्यक्तियों को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुये पकड़ लिया गया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ''पुलिस और सेना ने हिज्बुल के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है और उत्‍तरी कश्मीर के हंडवाड़ा से दो आतंकवादियों और दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा शहर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.'' प्रवक्ता ने बताया, ''दोनों को रुकने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने भागना शुरू कर दिया. नाका पार्टी ने तुरंत कार्रवाई की और उन्हें पकड़ लिया. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. जांच के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे दक्षिण कश्मीर में अपने आतंकी संगठन के लिए गोला-बारूद और ऐसी ही अन्य सामग्री लेने के लिए हंदवाड़ा से आए थे.

उन्होंने बताया, ''जम्मू कश्मीर पुलिस की साइबर निगरानी इकाई ने उनके सोशल नेटवर्क एकाउंट का भी पता लगा लिया और इसमें कुछ आपत्तिजनक बातें दिखाई पड़ी हैं. वे आतंकवादी साजिश करने और उसे अमल में लाने के लिये वेब चैट का दुरूपयोग कर रहे थे.'' प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन आतंकवादियों का ताल्लुक एक मॉड्यूल से है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
जम्‍मू-कश्‍मीर : हिज्बुल माड्यूल का पर्दाफाश, चार गुर्गे गिरफ्तार
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com