विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2021

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुई मुठभेड़ में सेना का अधिकारी और 4 जवान शहीद

आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद आज सुबह तड़के सुरनकोट में डेरा की गली के पास एक गांव में अभियान शुरू किया गया.

सुरनकोट में डेरा की गली के पास हुआ एनकाउंटर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Poonch Encounter) हुई. तलाशी दल पर आतंकियों ने जबरदस्त फायरिंग की. मुठभेड़ में सेना के एक अफसर और चार अन्य जवान शहीद हो गए हैं. रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी. 

सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद आज सुबह तड़के सुरनकोट में डेरा की गली के पास एक गांव में अभियान शुरू किया गया. इस दौरान छिपे हुए आंतकियों ने तलाशी अभियान में जुटी टीम पर भारी फायरिंग की. जिसके चलते एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) और चार अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से जख्मी होने से उनकी मृत्यु हो गई. 

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आखिरी रिपोर्ट मिलने तक आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी थी. अधिक जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि भारी हथियारों के साथ आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर चरमेर के जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी. मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है, ताकि आतंकवादियों के निकलने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें.

(भाषा के इनपुट के साथ)

- - ये भी पढ़ें - -
* जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर
* 'लाना तो था पाक से कश्मीर छीन के...' : शशि थरूर का मोदी सरकार पर तंज
* कश्मीर में हिन्दुओं और सिखों की हत्या का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, स्वत: संज्ञान लेने की अपील

वीडियो: जम्‍मू कश्‍मीर में सात लोगों की हत्‍या के मामले में 700 से ज्‍यादा हिरासत में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com