जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

पुलिस ने कहा कि हमले के बाद पूर्ण जांच की गई और सूत्रों से मिली कुछ जानकारियों के आधार पर काशना गांव में एक घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया गया. इस दौरान अनायत ने तलाश दल पर गोलियां चलाईं.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में बुधवार रात हुई गोलीबारी में शामिल आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में मारा गया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ कल रात, आतंकवादी अनायत अशरफ डार ने जीवर हमीद भाटी में एक नागरिक पर गोलियां चला दी थी, जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और अब भी अस्पताल में भर्ती है.'' 

पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थ के धंधे में शामिल अनायत गरैकानूनी तरीके से हासिल किए गए हथियारों के दम पर अपने गांव वालों और उसके बाहर के लोगों को भी धमकाता था. पुलिस ने कहा, ‘‘ हमले के बाद पूर्ण जांच की गई और सूत्रों से मिली कुछ जानकारियों के आधार पर काशना गांव में एक घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया गया. इस दौरान अनायत ने तलाश दल पर गोलियां चलाईं.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने बताया कि लक्षित मकान के आसपास के मकानों का खाली करा दिया गया था. पुलिस ने कहा, ‘‘ उसे पूरी रात आत्मसमर्पण करने को कहा गया, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद मुठभेड़ में वह मारा गया. एक पिस्तौल और गोला-बारूद भी मौके से बरामद हुआ है.'' 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)