जबलपुर:
जबलपुर मेडिकल कॉलेज सेक्स स्कैंडल में अब रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के उप-कुलसचिव रवींद्र सिंह काकोडिया और परीक्षा नियंत्रक राणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, तथा उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले में कुछ ही वक्त पहले गिरफ्तार छात्र नेता राजू खान द्वारा पूछताछ के दौरान हुए खुलासों के आधार पर ये गिरफ्तारियां की गई हैं। आरोपी राजू के बयान के आधार पर यूनिवर्सिटी ने भी मामले में कार्रवाई करते हुए काकोडिया और राणा को सस्पेंड कर दिया है। उधर, पुलिस परीक्षा विभाग में छापे मार रही है और कर्मचारियों से पूछताछ जारी है, लेकिन प्रशासनिक विभाग के कर्मचारी पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर चले गए हैं। मामले में पुलिस को अब भी ऐसे कई लोगों की तलाश है, जो परीक्षा में पास कराने के लिए लड़कियों पर हमबिस्तर होने का दबाव डालते थे। किस्मत के बदले अस्मत का सौदा करने वालों में शहर के नामी बिल्डर, व्यापारी, होटल कारोबारी, राजनेता और पुलिस अधिकारी समेत कई रसूखदार लोग शामिल बताए जा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जबलपुर सेक्स, स्कैंडल, सस्पेंड