![ITBP के जवान ने जम्मू में की आत्महत्या, गर्दन पर मिला गोली का निशान ITBP के जवान ने जम्मू में की आत्महत्या, गर्दन पर मिला गोली का निशान](https://c.ndtvimg.com/2018-12/rpdud6_suicide-generic_625x300_06_December_18.jpg?downsize=773:435)
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मार कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सहायक उप निरीक्षक जसवंत सिंह रेल परिसर के निकट वान भवन में शुक्रवार को मृत पाए गए. उनकी गर्दन पर गोली के निशान हैं. प्राथमिक जांच के हवाले से एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना गया है कि एएसआई ने खुद को अपने सर्विस राइफल से गोली मार ली, जिससे उनकी तुरंत मौत हो गई.
परिवार के साथ मारपीट पर ITBP जवान ने दी थी 'पान सिंह तोमर' बनने की धमकी, CM कमलनाथ बोले...
उन्होंने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव उनकी यूनिट को सौंप दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि सिंह की इकाई हाल में जम्मू-कश्मीर में तैनात होने वाले बलों में शामिल थी. उन्होंने बताया कि एएसआई ने यह भयानक कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. सिंह हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं