विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2018

IndiGo की फ्लाइट में अचानक चिल्लाने लगा यह यात्री, ‘सीट बेल्ट मत खोलो विमान हाईजैक हो गया है’

इंडिगो एयरलाइंस की चंडीगढ़ से श्रीनगर उड़ान में मंगलवार को एक यात्री को विमान में सवार होने के बाद विमान के हाईजैक होने की बात कहकर चिल्लाने पर हिरासत में ले लिया गया.

IndiGo की फ्लाइट में अचानक चिल्लाने लगा यह यात्री, ‘सीट बेल्ट मत खोलो विमान हाईजैक हो गया है’
प्रतीकात्मक इमेज
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'हाईजैक' की धमकी के लिए इंडिगो का यात्री गिरफ्तार
पंजाब से श्रीनगर जी रही थी फ्लाइट
सूत्रों ने कहा कि यह धमकी एक शरारत लग रही है
श्रीनगर: इंडिगो एयरलाइंस की चंडीगढ़ से श्रीनगर उड़ान में मंगलवार को एक यात्री को विमान में सवार होने के बाद विमान के हाईजैक होने की बात कहकर चिल्लाने पर हिरासत में ले लिया गया. श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के सूत्रों ने कहा कि पंजाब का एक यात्री चंडीगढ़ से श्रीनगर की उड़ान में खड़ा हो गया और चिल्लाने लगा कि यात्रियों को अपनी सीट बेल्ट नहीं खोलनी चाहिए, क्योंकि विमान का अपहरण कर लिया गया है. 

यह भी पढ़ें : बड़ा हादसा टला: बेंगलुरु के पास हवा में टकराने से बचे IndiGo के दो विमान

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "श्रीनगर में विमान उतरने के बाद उड़ान के कर्मचारी ने यात्री के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई. उसे हिरासत में लिया गया है." सूत्रों ने कहा कि यह धमकी एक शरारत लग रही है और यात्री के परिचय पत्र की पहचान की जा रही है.

VIDEO: इंडिगो एयरलाइंस ने घटना पर माफ़ी मांगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: