भारत में COVID-19 टेस्टिंग ने पकड़ी रफ्तार, बीते 9 दिन में हुए 1 करोड़ टेस्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में COVID के 85,362 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

भारत में COVID-19 टेस्टिंग ने पकड़ी रफ्तार, बीते 9 दिन में हुए 1 करोड़ टेस्ट

देश में कोरोनावायरस टेस्टिंग में आई तेजी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों में रोजाना 85,000 से ज्यादा नए COVID-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, भारत में कोरोना टेस्टिंग (Coronavirus Test) में भी तेजी आई है. देश में पिछले 9 दिन में 1 करोड़ टेस्ट हुए हैं. दुनिया में अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला देश है. हालांकि भारत की आबादी को देखते हुए प्रति दस लाख टेस्ट के हिसाब से टेस्ट की संख्या बहुत कम है. 

भारत की टेस्टिंग की रफ़्तार 
- 1 करोड़ टेस्ट भारत में 6 जुलाई को पूरे हुए, इसके लिए भारत को 159 दिन का समय लगा. 
- 2 करोड़ टेस्ट 2 अगस्त को पूरे हुए. 1 से 2 करोड़ तक पहुंचने में भारत को सिर्फ 27 दिन लगे. 
- 3 करोड़ टेस्ट 16 अगस्त को पूरे हुए, 2-3 करोड़ तक पहुंचने के लिए भारत को सिर्फ 14 दिन का समय लगा. 
- 4 करोड़ टेस्ट 28 अगस्त को पूरे हुए, 3-4 करोड़ तक पहुंचने के लिए भारत को सिर्फ 12 दिन का समय लगा. 
- 5 करोड़ टेस्ट 7 सितंबर को पूरे हुए, 4-5 करोड़ पहुंचने में सिर्फ 10 दिन का समय. 
- 6 करोड़ टेस्ट 16 सितंबर को पूरे हुए, 5-6 करोड़ तक पहुंचने के लिए भारत को सिर्फ 9 दिन का समय लगा.
- 7 करोड़ टेस्ट 25 सितंबर को पूरे हुए, 6-7 करोड़ तक पहुंचने के लिए भारत को सिर्फ़ 9 दिन का समय लगा.

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 59 लाख के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में COVID के 85,362 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक कुल 59,03,932 मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1089 मरीजों की मौत हुई जबकि कुल 93,379 मरीज अब वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. 

बीते 24 घंटे में इन राज्यों में सबसे ज्यादा केस और मौत
जिन पांच राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस दर्ज किए हैं, उनमें पहले पायदान पर महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में कोरोना के 17,794 नए  मामले सामने आए हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश में 7,073, कर्नाटक में 8,655, तमिलनाडु में 
5,679 और उत्तर प्रदेश में 4,256 केस दर्ज किए गए हैं. इसी प्रकार, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 416 मरीजों की वायरस से मौत हुई है. इसके अलावा, कर्नाटक में 86, उत्तर प्रदेश में 84, तमिलनाडु में 72 और पंजाब में 68 मौतें हुई हैं.

कोरोना मामलों के लिहाज से भारत दूसरे पायदान पर
कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या के लिहाज से अमेरिका दुनियाभर में पहले स्थान पर है. अमेरिका में अब तक कोरोना के 70,32,595 मामले सामने आए हैं. इसके बाद भारत में 59,03,932, ब्राजील में 46,89,613, रूस में 11,31,088, कोलंबिया में 7,98,317 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. 

वीडियो: 12 फीसदी गर्भवती महिलाओं को कोरोना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com