विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2016

भारत, अफगानिस्तान ने राजनयिकों के वीजा मुक्त यात्रा संबंधी समझौता किया

भारत, अफगानिस्तान ने राजनयिकों के वीजा मुक्त यात्रा संबंधी समझौता किया
पीएम नरेंद्र मोदी से मिलते अफगानिस्‍तान के सीईओ अब्‍दुल्‍ला अब्‍दुल्‍ला
नई दिल्‍ली: भारत और अफगानिस्तान ने अपने राजनयिकों की वीजा मुक्त यात्रा को सुलभ बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। यह पहल अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बैठक के बाद हुई।

बैठक में दोनों नेताओं ने सुरक्षा सहयोग समेत कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘अफगानिस्तान के साथ सतत सहयोग। मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की... मजबूत राजनयिक संबंधों को बढ़ावा देने के बारे में चर्चा हुई।

भारत और अफगानिस्तान ने अपने राजनयिकों के वीजा मुक्त यात्रा के समझौते पर हस्ताक्षर किया।’ समझा जाता है कि बैठक के दौरान अब्दुल्ला ने अफगानिस्तान को भारत की सतत सहायता के लिए मोदी का धन्यवाद किया। भारत ने आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए दिसंबर में अफगानिस्तान को तीन बहुउद्देश्यीय एमआई-35 हेलीकॉप्टर प्रदान किए थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बाद में यहां आए अफगानिस्तान के सीईओ अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की और सुरक्षा स्थिति, अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया, वहां की आतंरिक राजनीतिक स्थिति और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे विषयों पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने तथा आतंकवाद की चुनौती को परास्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भूमिका के बारे में चर्चा की।

सुषमा ने अब्दुल्ला को अफगानिस्तान में 92 लघु विकास परियोजनाओं को तेजी लागू करने के बारे में भारत के प्रयासों के बारे में चर्चा की जो पूरा होने के करीब हैं। विदेश मंत्री ने अब्दुल्ला को गुवाहाटी एवं शिलांग में होने वाले 12वें सैफ खेलों में अफगानिस्तान की मजबूत हिस्सेदारी के बारे में सरकार के मदद का आश्वासन दिया। अब्दुल्ला रविवार को भारत आए हैं और उनका जयपुर में आतंकवाद निरोध पर होने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मेादी, अब्‍दुल्‍ला अब्‍दुल्‍ला, भारत, अफगानिस्‍तान, वीजा मुक्त यात्रा, PM Narendra Modi, Abdullah Abdullah, India, Afghanistan, Visa-free Travel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com