विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2013

गाजीपुर : युवक की मृत्यु से नाराज भीड़ ने की पुलिस चौकी में आगजनी

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के जंगीपुर क्षेत्र में कथित रूप से पुलिस द्वारा पिटाई के कारण एक युवक की मृत्यु से नाराज लोगों ने आज एक पुलिस चौकी में आगजनी तथा तोड़फोड़ की।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हंसराजपुर पुलिस चौकी के पास स्थित नसीरपुर गांव की एक लड़की के किसी के साथ भागने के मामले में पुलिस स्थानीय निवासी घनश्याम नामक युवक को पूछताछ के लिए ले गई थी। बाद में देर रात उसे छोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि घर लौटने पर घनश्याम की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसकी मां उसे अस्पताल ले गई जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

इस घटना से नाराज लोगों ने आज शव को लेकर हंसराजपुर चौकी के पास प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी बीच भीड़ उग्र हो गई और उसने चौकी भवन पर तोड़फोड़ तथा पथराव किया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। उग्र लोगों ने चौकी परिसर स्थित एक झोपड़ी में तथा बाहर खड़ी दुल्लापुर के थानाध्यक्ष के जीप में आग लगा दी। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाजीपुर में आगजनी, थाने में युवक की मौत, Ghazipur Police Station, Man Dead In Police Custody
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com