विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2020

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 31,521 नए COVID-19 केस, 412 की मौत

New Coronavirus Cases in India: दुनिया के 180 से ज्यादा  देश कोरोना महामारी के चपेट में है. संक्रमण के मामलों के लिहाज से भारत दूसरे पायदान पर है.

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 31,521 नए COVID-19 केस, 412 की मौत
COVID-19 Cases in India: भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 97.67 लाख के पार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coroanvirus) के कुल मामले 97.67 लाख से अधिक हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर सेे गुरुवार को जारी आंकडो़ं के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 31,521 नए COVID-19 केस दर्ज होने के साथ संक्रमण के कुल मामले 97,67,371 पर पहुंच गए हैं जबकि बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 412 मरीजों की मौत हुई है. देश में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 1,41,772 मरीज़ों की जान जा चुकी है. दुनिया के 180 से ज्यादा  देश कोरोना महामारी के चपेट में है. संक्रमण के मामलों के लिहाज से भारत दूसरे पायदान पर है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 37,725 मरीज़ ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 92,53,306 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रोजाना दर्ज होने वाले नए मामलों की तुलना में एक दिन में ठीक हुए मरीज़ों की संख्या अधिक है. इसकी वजह से एक्टिव केस की संख्या में कमी देखी गई है. देश में 3,72,293 एक्टिव केस हैं अर्थात्  इनका इलाज चल रहा है.

देश में कोरोना से रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 94.73 प्रतिशत है जबकि संक्रमितों में एक्टिव मरीज़ 3.81 फीसदी हैं. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट यानी टेस्ट के दौरान संक्रमित निकलने की दर 3.41 प्रतिशत है. 

टेस्टिंग की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 9,22,959 कोरोना टेस्ट हुए हैं जबकि कोरोनावायरस की जांच के लिए अब तक कुल 15,07,59,726 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.

पिछले 24 घंटे में नए मामले- 31,521
अब तक कुल मामले- 97,67,371

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 37,725
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 92,53,306

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 412
अब तक हुई कुल मौत- 1,41,772

वीडियो: वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल पर अभी फैसला नहीं

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: