विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2014

अल कायदा में इंडियन मुजाहिदीन का विलय कराना चाहता है रियाज़ भटकल : खुफिया अधिकारी

अल कायदा में इंडियन मुजाहिदीन का विलय कराना चाहता है रियाज़ भटकल : खुफिया अधिकारी
इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक रियाज़ भटकल की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

खुफिया अधिकारियों ने इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक रायिज़ भटकल और संगठन के एक अन्य शीर्ष आतंकी के बीच की बातचीत डिकोड की है, जिसमें रियाज़ बता रहा है कि अलकायदा ने उत्तर प्रदेश में अपनी एक इकाई स्थापित की है।

सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि इस बात को काफी गंभीरता से लिया गया है, हालांकि अभी तक इस दावे की पुष्टि के कोई सुबूत नहीं मिले हैं।

उनका कहना है कि हमें ज्यादा चिंता इस बात को लेकर है कि रियाज़ अपने संगठन इंडियन मुजाहिदीन को अलकायदा में विलय कराने को लेकर काफी आतुर दिख रहा था।

माना जाता है कि रियाज़ इन दिनों पाकिस्तान में छुपा बैठा है, जबकि यासीन भटकल को पिछले साल अगस्त में नेपाल से सटी सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया था।

इससे पहले सितंबर महीने में अल कायदा ने भारत सहित दक्षित एशिया के अन्य देशों में हमलें की बात करते हुए उपमहाद्वीप में एक शाखा खोलने की बात कही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
अल कायदा में इंडियन मुजाहिदीन का विलय कराना चाहता है रियाज़ भटकल : खुफिया अधिकारी
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com