मध्यप्रदेश पुलिस (MP Police) ने बड़े बाल एवं लंबी मूंछें रखने पर एक पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. मध्यप्रदेश के सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत शर्मा ने शुक्रवार को कांस्टेबल के निलंबन का आदेश जारी किया. यह आदेश रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दूसरी तरफ सस्पेंड किए गए कांस्टेबल ने कहा है कि ‘‘मैं निलंबन का सामना कर सकता हूं, लेकिन मूंछें नहीं कटवा सकता, क्योंकि यह मेरे आत्मसम्मान एवं स्वाभिमान से भी जुड़ी हैं.''
प्रशांत शर्मा मध्यप्रदेश सहकारी धोखाधड़ी एवं लोक सेवा गारंटी के सहायक पुलिस महानिरीक्षक हैं और भोपाल में पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं. उन्होंने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा' से बातचीत करते हुए इस निलंबन की पुष्टि भी की. उन्होंने कहा कि निलंबित किया गया कांस्टेबल राकेश राणा भोपाल में पुलिस के मोटर ट्रांसपोर्ट पूल (एमटी पूल) में पदस्थ हैं. वे सहकारी धोखाधड़ी एवं लोक सेवा गारंटी के विशेष पुलिस महानिदेशक के वाहन चालक के रूप में कार्यरत थे.
A police constable posted with Co-operative Fraud and Public Service Guarantee wing of MPolice has been suspended for growing his moustache like wing commander Abhinandan @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/B36BknwFey
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 9, 2022
प्रशांत शर्मा ने बताया, ‘‘उसका (कांस्टेबल राकेश राणा ) हुलिया अत्यधिक खराब दिखाई दे रहा है. उसे अपन हुलिया ठीक करने के लिए बाल एवं मूंछ उचित ढंग से कटवाने के निर्देश दिए गए. लेकिन, उसने इस आदेश का पालन नहीं किया एवं बाल एवं मूंछ जस के तस रखने की हठ बनाए रखी.''
शर्मा ने कहा कि यह वर्दी नियमों के तहत अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है तथा इस कृत्य का अन्य कर्मचारियों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि, ‘‘इसलिए राणा को सात जनवरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.''
he was instructed to Shave his moustache in proper shape. But, he didn't follow the instruction, therefore he was being suspended with immediate effect.
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 9, 2022
Suspended Constable said I am a Rajput and moustache is my pride, I. Won't shave my moustache. pic.twitter.com/t0T1Sjzu5u
दूसरी तरफ, राकेश राणा ने कहा, ‘‘आज से पहले भी कई पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस जवानों ने मूंछें रखी हैं और देखने में भी आया है कि मूंछों में जवान बहुत अच्छे एवं स्मार्ट लगते हैं. मैं वर्दी में रहता हूं और पिछले एक साल से ड्यूटी कर रहा हूं, लेकिन तब किसी ने कोई सवाल नहीं उठाया.''
उन्होंने कहा, ‘‘मैं निलंबन का सामना कर सकता हूं, लेकिन मूंछें नहीं कटवा सकता, क्योंकि यह मेरे आत्मसम्मान एवं स्वाभिमान से भी जुड़ी हैं.''
पुलिस प्रशासन के आदेश के बाद उसकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना शुरू हो गई. एक यूजर ने ट्वीट किया कि जब यूपी के एडीजी बड़ी मूंछें रख सकते हैं तो कांस्टेबल क्यों नहीं?
Indian Air Force allows it but MP police will do everything other than its duty. pic.twitter.com/vevdizSwri
— Aniruddh Sharma (@AniruddhINC) January 9, 2022
एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया कि एयरफोर्स मूंछें रखने की इजाजत देती है, लेकिन मध्यप्रदेश पुलिस अपनी ड्यूटी के अलावा सलब कुछ करती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं