एनडीटीवी के कार्यक्रम में ऋषि कपूर
नई दिल्ली:
जहां एक ओर स्वयंभू धर्मगुरु राधे मां पर एक के बाद एक नए आरोप लगते जा रहे हैं, ऐसे में कई दूसरे धर्मगुरुओं पर भी सवाल उठने लगा है। कई और धर्मगुरुओं पर समय समय पर तमाम आरोप लगते रहते हैं। हाल में एक अन्य धर्मगुरु सारथी बाबा पर भी कुछ आरोप लगे।
एनडीटीवी के खास कार्यक्रम लेफ्ट राइट सेंटर में धर्मगुरुओं के विरोध में बॉलीवुड के अभिनेता ऋषि कपूर जमकर बोले। आइए पढ़ें उनकी बातों के मुख्य अंश -
- बॉलीवुड एक्टर्स भी देवांश (डमी-गॉड्स) हैं। मैं किसी को धोखा नहीं देता। आप पैसा देते हैं और आते हैं और मुझे (मेरे काम को) देखते हैं।
- लोगों को बेवकूफ बनाने की क्या जरूरत है?
- आप उन्हें (स्वयंभू धर्मगुरु राधे मां) राधे मां क्यों बुलाते हैं? क्यों नहीं उनका नाम लिया जाता? यह सवाल ऋषि कपूर ने उठाया।
- गुरु राम से एक होटल में मिला था, वे जीन्स और टी-शर्ट में काफी नॉर्मल दिख रहे थे।
- मैं काफी गंभीरता से सोच रहा हूं कि अपने आप को ऋषि बाबा बुलाने लगूं।
- हमें अपने आप से यह पूछना चाहिए कि क्या हमें ऐसे लोगों को भगवान बुलाना चाहिए?
- क्या हम वाकई ऐसे कपड़े पहने लोगों को पसंद करते हैं। जिनके हाथ में त्रिशूल आदि हो...
एनडीटीवी के खास कार्यक्रम लेफ्ट राइट सेंटर में धर्मगुरुओं के विरोध में बॉलीवुड के अभिनेता ऋषि कपूर जमकर बोले। आइए पढ़ें उनकी बातों के मुख्य अंश -
- बॉलीवुड एक्टर्स भी देवांश (डमी-गॉड्स) हैं। मैं किसी को धोखा नहीं देता। आप पैसा देते हैं और आते हैं और मुझे (मेरे काम को) देखते हैं।
- लोगों को बेवकूफ बनाने की क्या जरूरत है?
- आप उन्हें (स्वयंभू धर्मगुरु राधे मां) राधे मां क्यों बुलाते हैं? क्यों नहीं उनका नाम लिया जाता? यह सवाल ऋषि कपूर ने उठाया।
- गुरु राम से एक होटल में मिला था, वे जीन्स और टी-शर्ट में काफी नॉर्मल दिख रहे थे।
- मैं काफी गंभीरता से सोच रहा हूं कि अपने आप को ऋषि बाबा बुलाने लगूं।
- हमें अपने आप से यह पूछना चाहिए कि क्या हमें ऐसे लोगों को भगवान बुलाना चाहिए?
- क्या हम वाकई ऐसे कपड़े पहने लोगों को पसंद करते हैं। जिनके हाथ में त्रिशूल आदि हो...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं