कोरोना टीके का सबसे अधिक उत्‍पादन इस माह होगा : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय सूत्र

इस अधिकारी ने यह भी बताया कि 18-19 अक्‍टूबर तक देश के 100 करोड़ डोज के आंकड़े को छूने की उम्‍मीद है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, त्‍योहारों के लिए पहले ही केंद्र और हर राज्य की एसओपी (Standard operating procedure) है, इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय छठ के लिए अलग से कोई एसओपी जारी नहीं करेगी. 

कोरोना टीके का सबसे अधिक उत्‍पादन इस माह होगा : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय सूत्र

अब तक देश में 96.43 करोड़ वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी हैं

नई दिल्‍ली :

कोराना के टीके का अब तक का सबसे अधिक उत्‍पादन अक्‍टूबर माह में होगा.स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.  इस माह कोविशील्‍ड के 22 करोड़, कोवैक्‍सीन के 6 करोड़ और zycov D के 60 लाख टीके के उत्‍पादन का अनुमान है. इस अधिकारी ने यह भी बताया कि 18-19 अक्‍टूबर तक देश के 100 करोड़ डोज के आंकड़े को छूने की उम्‍मीद है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, त्‍योहारों के लिए पहले ही केंद्र और हर राज्य की एसओपी (Standard operating procedure) है, इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय छठ के लिए अलग से कोई एसओपी जारी नहीं करेगी. 

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में कुल 50,63,845 डोज़ दी गई हैं. इसके साथ ही अब तक देश में 96.43 करोड़ वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी हैं. देश में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में भी कमी आ रही है. भारत में बुधवार यानी 13 अक्टूबर, 2021 की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में 15,823 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 226 लोगों की मौत हो गई है. 

बुधवार को मंगलवार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. कल एक दिन में 14,133 केस दर्ज किए गए थे. आज के ताजा मामलों के दर्ज होने के बाद देश में कोविड के अबतक 34,001,743 मामले दर्ज हो चुके हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण से अब तक देश में कुल 4,51,189 लोगों की जान जा चुकी है. अगर सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में फिलहाल कुल 2,07,653 एक्टिव केस हैं. अब तक इस बीमारी से 33,342,901 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 22,844 मरीज ठीक हुए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- - ये भी पढ़ें - -
* गरबा पंडालों में दिखे गैर-हिन्दुओं के प्रवेश निषेध वाले पोस्टर, विहिप ने दिया ये तर्क
* प्रदूषण को लेकर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वालों से की तीन गुजारिश, आप भी जानें
* ''दिल्ली में संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार, एके-47, ग्रेनेड और फर्जी पासपोर्ट बरामद