सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई:
सलमान खान हिट एंड रन मुकदमे की सुनवाई कर रही बॉम्बे हाई कोर्ट कल से फैसला लिखना शुरू कर सकती है। बांद्रा में साल 2002 में हुई सड़क दुर्घटना में दोषी सलमान खान ने सत्र अदालत के फैसले को चुनौती दी है। इसी साल 7 मई को सत्र अदालत ने सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई थी।
सलमान खान पर शराब पीकर कार चलाने और फिर फुटपाथ पर कार चढ़ाने का आरोप साबित हुआ था। उस दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई थी जबकि 4 जख्मी हुए थे। सलमान की तरफ से तर्क दिया गया था कि कार वे खुद नहीं बल्कि ड्राइवर चला रहा था। लेकिन अदालत ने उसे नहीं माना था। अपनी बात को साबित करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में सलमान ने उस समय कार में मौजूद कमाल खान को गवाह बनाने की पेशकश की थी लेकिन अदालत ने मना कर दिया। दोनों पक्षों की तरफ से दलीलें पूरी हो चुकी हैं। अदालत सोमवार से फैसला लिखाना शुरू कर सकती है।
सलमान खान पर शराब पीकर कार चलाने और फिर फुटपाथ पर कार चढ़ाने का आरोप साबित हुआ था। उस दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई थी जबकि 4 जख्मी हुए थे। सलमान की तरफ से तर्क दिया गया था कि कार वे खुद नहीं बल्कि ड्राइवर चला रहा था। लेकिन अदालत ने उसे नहीं माना था। अपनी बात को साबित करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में सलमान ने उस समय कार में मौजूद कमाल खान को गवाह बनाने की पेशकश की थी लेकिन अदालत ने मना कर दिया। दोनों पक्षों की तरफ से दलीलें पूरी हो चुकी हैं। अदालत सोमवार से फैसला लिखाना शुरू कर सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, हिट एंड रन केस, बाम्बे हाई कोर्ट, फैसला जल्द, Salman Khan, Hit And Run Case, Bombay High Court, Decision