विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2017

बद्रीनाथ : हेलीकॉप्टर क्रैश, 1 इंजीनियर की मौत-2 पायलट घायल

चमोली की पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि इंजीनियर विक्रम लांबा हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी की चपेट में आ गए. वह असम के रहने वाले थे.

बद्रीनाथ : हेलीकॉप्टर क्रैश, 1 इंजीनियर की मौत-2 पायलट घायल
  • हेलीकॉप्‍टर में कुल आठ लोग सवार थे
  • इंजीनियर विक्रम असम के रहने वाले थे
  • दोनों पायलट घायल, पांचों यात्री सुरक्षित
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून: उत्तराखंड में श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर शनिवार को बद्रीनाथ से उड़ान भरने के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक दल में शामिल एक इंजीनियर की मौत हो गई और दो पायलट घायल हो गए. हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच यात्री सुरक्षित हैं. हेलीकॉप्‍टर में कुल आठ लोग सवार थे. दिल्ली में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल में शामिल एक इंजीनियर की इस हादसे में मौत हो गई और दो पायलट घायल हो गए. चमोली की पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि इंजीनियर विक्रम लांबा हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी की चपेट में आ गए. वह असम के रहने वाले थे.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हवा का पर्याप्त दबाव नहीं होने की वजह से उड़ान भरने के साथ ही इस हेलीकॉप्टर का नियंत्रण बिगड़ गया और गिर गया. यह हादसा शनिवार सुबह में 7:45 बजे हुआ. हेलीकॉप्टर के पायलट संजय वासी ने पीठ में दर्द की शिकायत की, जबकि सह-पायलट अल्का शुक्ला को मामूली चोट आई है. वह कानपुर की रहने वाली हैं.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी श्रद्धालु गुजरात के वड़ोदरा के रहने वाले हैं और वे अपने गंतव्य स्थलों के लिए रवाना हुए थे. दुर्घटनाग्रस्त हुआ अगस्ता-119 हेलीकॉप्टर मुंबई आधारित निजी विमानन सेवा इकाई 'क्रिस्टर एविएशन'  का था. यह हेलीकॉप्टर बद्रीनाथ से हरिद्वार जा रहा था. डीजीसीए ने कहा कि वह इस हादसे की जांच कर रहा है.
(एजेंसी भाषा से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com