प्रधान आरक्षण की सजगता के कारण यात्री की जान बच गई
मुंबई : महानगर मुंबई के दादर स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक ने तत्परता दिखाते हुए संतुलन बिगड़ने से गिरे यात्री की जान बचा ली. प्रधान आरक्षक ऋतुराज राठौड़ के इस साहसिक कार्य को लोगों की जबर्दस्त प्रशंसा मिल रही है. जानकारी के अनुसार, आज शुक्रवार को ट्रेन नंबर 12112 UP अमरावती एक्सप्रेस, सुबह 6:08 बजे दादर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर आई. ट्रेन जब निर्धारित समय तक रुकने के बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना होने लगी, इसी एक यात्री ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया. इस कोशिश में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिरकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच के गैप में जाने लगा.