विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2022

गुरुग्राम हादसा : महिला की मौत के बाद उसके पति ने बिल्डर के खिलाफ दर्ज कराया केस

गुरुग्राम पुलिस ने बिल्डर अशोक सोलमन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है.

गुरुग्राम हादसा : महिला की मौत के बाद उसके पति ने बिल्डर के खिलाफ दर्ज कराया केस
गुरुग्राम:

गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे स्थित निर्माणाधीन सोसाइटी में हुए हादसे में बाजघेड़ा थाने में केस दर्ज हो गया है. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. महिला का नाम एकता भारद्वाज है. उसके पति राजेश भारद्वाज ने बिल्डर अशोक सोलोमन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बता दें कि महिला दूसरी मंजिल पर रह रही थी. 

गुरुग्राम पुलिस ने बिल्डर अशोक सोलमन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है. साथ ही कई और लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं, इसलिए आईपीसी 34 की धारा भी लगाई गई है. पुलिस ने दो धाराएं  304a और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. 

गुरुग्राम में बड़ा हादसा : हाई राइज बिल्डिंग की छत गिरी, 1 की मौत, बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज

बता दें कि घटना गुरुग्राम के किन्टेल्स पाराडिसो हाउसिंग कॉम्पलेक्स के एक अपार्टमेंट की है. अपार्टमेंट की छठवीं मंजिल में निर्माण के दौरान लेंटर गिर गया है. इस हादसे में महिला की मौत हो गई है.  इस मामले पर गुरुग्राम के डीसी निशांत यादव ने बताया कि सूचना मिली थी सेक्टर 109 में एक सोसाइटी में कल 6:00 बजे के आसपास की एक डी टावर में कुछ ब्लॉक हैं, वह नीचे गिर गए हैं . 

ये भी देखें-गुड मॉर्निंग इंडिया: गुरुग्राम में इमारत की 5 मंजिल की छत धंसने से एक महिला की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com