विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2022

गुरुग्राम में बड़ा हादसा : हाई राइज बिल्डिंग की छत गिरी, 1 की मौत, बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज

गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे स्थित निर्माणधीन सोसायटी में बड़ा हादसा हुआ है. यहां चिंतल पैरा डाइसो सोसायटी की छठवीं मंजिल में निर्माण के दौरान लेंटर गिर गया. इस हादसे में एक की मौत हो गई है.

Gurugram की एक निर्माणाधीन सोसायटी में हुआ हादसा

गुरुग्राम:

गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे स्थित निर्माणधीन सोसायटी में बड़ा हादसा हुआ है. यहां सोसायटी के एक अपार्टमेंट की छठवीं मंजिल में निर्माण के दौरान लेंटर गिर गया. इस हादसे में एक की मौत हो गई है. घटना किन्टेल्स पाराडिसो हाउसिंग कॉम्पलेक्स के एक अपार्टमेंट की है. 

वहीं इस मामले पर गुरुग्राम के डीसी निशांत यादव ने बताया कि सूचना मिली थी सेक्टर 109 में एक सोसाइटी में कल 6:00 बजे के आसपास की एक डी टावर में कुछ ब्लॉक हैं, वह नीचे गिर गए हैं और मलबे में कुछ लोग फंसे हुए हैं. सूचना पर प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई. पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है. 

हिजाब मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को सुप्रीम कोर्ट में छात्र ने दी चुनौती

निशांत यादव ने बताया कि 18 फ्लोर की बिल्डिंग थी. 12 फ्लोर सेफ हैं, जो 6 फ्लोर हैं, उनमें से एक पार्टिकुलर सेक्शन के बीच में जो डायनिंग एरिया है, वह 6 फ्लोर से लेकर के पहले फ्लोर तक गिर गया है. हर एक फ्लोर पर बाकी सारे रूम सेफ हैं. सिर्फ वह पार्टिकुलर एरिया लगभग 40 50 स्क्वायर फीट फर्स्ट फ्लोर तक गिर गया है. 3 से लेकर 6 फ्लोर तक कोई भी वहां पर नहीं रह रहा था. फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर ही लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी. कुल 3 लोग उसमें फंसे थे.  उनमें से एक की मौत कंफर्म है. डेड बॉडी बाहर निकाली जा चुकी है. मृत महिला सेकंड फ्लोर पर रहती थी. सेकंड फ्लोर पर उसके अलावा कोई और नहीं रह रहा था. 

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि छठे फ्लोर पर कुछ अंडर कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी थी . बिल्डर के द्वारा वह एक्टिविटी की जा रही थी. यह एक रीजन हो सकता है. जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों की टीम मामले की जांच करेगी. वहीं इस मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया. 

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट किया और लिखा, "गुड़गांव के चिन्टल्स पैराडिसो हाउसिंग अपार्टमेंट में छत गिरने से कई लोगों की मृत्यु और कई लोगों के दबे होने का दुर्भाग्यपूर्ण समाचार प्राप्त हुआ. मृतकों को श्रद्धांजलि व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. सरकार से अपील है कि युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य कराए."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com