अहमदाबाद:
गुजरात में लोकायुक्त की बहाली को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बृहस्पतिवार को अपनी कैबिनेट के सहयोगियों के साथ एक मीटिंग की। बैठक में प्रणब मुखर्जी, पी चिदंबरम, सलमान खुर्शीद और एके एंटनी ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री के घर पर ये बैठक 80 मिनट तक चली हालांकि बैठक में क्या बात हुई इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं लोकायुक्त की बहाली पर बीजेपी आज राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिलकर गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल को वापस बुलाने की मांग करेगी। बीजेपी इस बात से नाराज है कि राज्यपाल ने गुजरात सरकार से सलाह किए बिना ही लोकायुक्त की बहाली का फैसला कर लिया। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी चिठ्ठी लिखकर राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुजरात लोकायुक्त, मनमोहन, मीटिंग