विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2017

‘रेनकोट’ टिप्पणी से प्रधानमंत्री ने नहीं की किसी की अवमानना: राजनाथ सिंह

‘रेनकोट’ टिप्पणी से प्रधानमंत्री ने नहीं की किसी की अवमानना: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहना है कि लोगों को छोटी-छोटी बातों का भावार्थ नहीं निकालना चाहिए
लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में की गई ‘रेनकोट’ सम्बन्धी टिप्पणी पर उनका बचाव करते हुए कहा कि मोदी ने किसी की अवमानना नहीं की. यहां उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का वे सभी सम्मान करते हैं. मोदी ने मनमोहन सिंह के शासनकाल में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की तरफ इशारा किया था.

उन्होंने कहा कि मोदी ने यह कहकर मनमोहन का सम्मान किया कि सरकार पर भ्रष्टाचार के इतने आरोप लगने के बावजूद उसके प्रधानमंत्री मनमोहन के दामन पर एक भी दाग नहीं लगा.

गृहमंत्री ने ‘रेनकोट’ बयान से मचे बवाल को अनावश्यक करार देते हुए कहा कि मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को ‘संगठित अपराध’ बताया था. यानी सरकार ने जो किया वह संगठित अपराध था. इसके मुखिया प्रधानमंत्री खुद हैं. अब अगर इसका भावार्थ निकालें तो अपराध तो अपराधी ही करता है. सोचिये यह बात कहां तक जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को छोटी-छोटी बातों का भावार्थ नहीं निकालना चाहिए.

दाउद इब्राहिम के मामले पर केंद्र सरकार द्वारा पैरवी में लापरवाही बरते जाने के शिवसेना के कथित आरोप के बारे में पूछे गए सवाल पर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने दाउद को लाने के लिये पाकिस्तान को सारे दस्तावेज भेजे हैं. उसे लाने के प्रयत्न जारी हैं.

‘तीन तलाक’ के मुद्दे को भाजपा के घोषणापत्र में शामिल किए जाने के औचित्य के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने माना कि तीन तलाक का मुद्दा अदालत में विचाराधीन है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister, Rajnath Singh, Dr. Manmohan Singh, Raincoat, रेनकोट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संगठित अपराध
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com