सरकार और RBI के मतभेदों पर बोले मनमोहन सिंह: दोनों के संबंध पति-पत्नी की तरह

सरकार और आरबीआई के संबंध ‘पति-पत्नी’की तरह हैं और विचारों में मतभेद का समाधान इस रूप से होना चाहिए: मनमोहन सिंह

सरकार और RBI के मतभेदों पर बोले मनमोहन सिंह: दोनों के संबंध पति-पत्नी की तरह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार और आरबीआई के रिश्तों को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि उन दोनों के बीच रिश्ते पति-पत्नी की तरह हैं. उन्होंने यह बात ऐसे समय कही है कि जब हाल ही में उर्जित पटेल ने आरबीआई के गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय के बीच मतभेद सतह पर दिखाई देने लगे.पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि सरकार और आरबीआई के संबंध ‘पति-पत्नी'की तरह हैं और विचारों में मतभेद का समाधान इस रूप से होना चाहिए जिससे दोनों संस्थान तालमेल के साथ काम कर सकें. 

'मूक प्रधानमंत्री' कहे जाने पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने यह दिया जवाब

‘चेंजिंग इंडिया' शीर्षक के साथ प्रकाशित छह खंड की अपनी किताब के विमोचन समारोह में मीडिया से बातचीत में सिंह ने कहा कि रिजर्व बैंक की स्वायत्तता और स्वतंत्रता का सम्मान होना चाहिए। सिंह आरबीआई के पूर्व गवर्नर भी रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही मैं यह भी कहूंगा कि सरकार और आरबीआई के बीच का रिश्ता पति-पत्नी के रिश्ते जैसा है। मतभेद हो सकते हैं लेकिन उसका समाधान इस रूप से होना चाहिए जिससे दोनों संस्थान सामंजस्यपूर्ण तरीके से काम कर सके।'' 

शक्तिकांत दास को गवर्नर बनाने की क्या रही वजह?


पटेल के इस्तीफे के बाद सरकार ने आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास को गवर्नर नियुक्त किया। सिंह ने कहा, ‘‘जो भी आरबीआई के गवर्नर हैं, मैं उन्हें शुभकामना देता हूं।''पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें एक मजबूत और स्वतंत्र आरबीआई की जरूरत है जो केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि सरकार और आरबीआई साथ मिलकर काम करने का रास्ता निकाले।'' मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों द्वारा कृषि ऋण माफी की घोषणा से जुड़े सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, ‘‘हमें चुनावी घोषणा-पत्र में जतायी गयी प्रतिबद्धता का सम्मान करना है...।''उन्होंने कहा,‘‘मैंने प्रभाव के बारे में अध्ययन नहीं किया है लेकिन चूंकि प्रतिबद्धता जतायी गयी है, इसलिए हमें उसका सम्मान करना है।'' 

VIDEO: प्राइम टाइम : सज्जन कुमार न तो एक हैं और न ही एक दल में हैं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com