सांकेतिक तस्वीर
अहमदाबाद:
गुजरात में 27 नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने 15, जबकि कांग्रेस ने आठ में जीत हासिल की है। हाल ही में हुए चुनावों में एनसीपी और समाजवादी पार्टी को एक-एक नगर निगम में जीत मिली है, जबकि दो अन्य में किसी को बहुमत नहीं मिला है।
पिछले रविवार को 660 सीटों पर हुए इस चुनाव में कुल 1641 प्रत्याशी थे और 75 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था। राज्य बीजेपी के प्रवक्ता आई.के. जडेजा ने कहा, 'आज के परिणाम 2017 में विधानसभा चुनाव जीतने का कांग्रेस का सपना तोड़ देंगे।'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस कई नगर निगम क्षेत्रों में खाता भी नहीं खोल सकी हैं जैसे.. भाभर, दामनगर, सावली और पडरा, वहां उन्हें शून्य मिला है।' हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी का कहना है कि पार्टी का प्रदर्शन सुधरा है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
पिछले रविवार को 660 सीटों पर हुए इस चुनाव में कुल 1641 प्रत्याशी थे और 75 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था। राज्य बीजेपी के प्रवक्ता आई.के. जडेजा ने कहा, 'आज के परिणाम 2017 में विधानसभा चुनाव जीतने का कांग्रेस का सपना तोड़ देंगे।'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस कई नगर निगम क्षेत्रों में खाता भी नहीं खोल सकी हैं जैसे.. भाभर, दामनगर, सावली और पडरा, वहां उन्हें शून्य मिला है।' हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी का कहना है कि पार्टी का प्रदर्शन सुधरा है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं