विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2012

मैं लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं कर सकता : भारद्वाज

नई दिल्ली: गुजरात में राज्यपाल द्वारा लोकायुक्त की नियुक्ति पर पैदा हुए विवाद के बीच कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने आज कहा कि वह सरकार की मंजूरी के बिना नए लोकायुक्त का नाम नहीं ले सकते।

उन्होंने कहा, ‘मैं किसी लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं कर सकता। मैं नही समझता कि कोई भी उच्च न्यायालय लोकायुक्त की नियुक्ति कर सकता है। कर्नाटक लोकायुक्त कानून काफी स्पष्ट है। सरकार की मंजूरी के बिना ऐसा नहीं हो सकता..। इसमें कई विचार विमर्श की प्रक्रिया शामिल है।’ भारद्वाज लोकायुक्त के संबंध में गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले से संबंधित एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘आप गुजरात को यहां क्यों ला रहे हैं। मैंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वह एक प्रस्ताव मुझे भेजें।’

वहीं, यूपी के लोकायुक्त जस्टिस आर के मेहरोत्रा ने भी ऐसी ही बात कही है।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Governor Hansraj Bharadwaj, Lokayukta, Gujarat, High Court, Justice R K Mehrotra, UP Lokayukta, राज्यपाल हंसराज भारद्वाज, लोकायुक्त, गुजरात हाई कोर्ट, जस्टिस आर के मेहरोत्रा, यूपी लोकायुक्त
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com