
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
जम्मू:
कुछ सप्ताह तक कड़े रुख अपनाए रहने के बाद पीडीपी ने सोमवार को नरम सुर अपनाते हुए कहा कि उसने सरकार गठन की पूर्व शर्त के तौर पर अपनी सहयोगी बीजेपी से कोई विश्वास बहाली उपायों (सीबीएम) की मांग नहीं की है। पार्टी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन में कुछ समय लगेगा।
पीडीपी के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने जोर देकर कहा है कि बीजेपी के साथ गठबंधन कुशलता में है और गठबंधन सहयोगी से कोई नई मांग करने का सवाल ही नहीं उठता।
सरकार गठन को लेकर कुछ सवालों के जवाब में उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, इस पर (सरकार का गठन) गौर किया जा रहा है। हम नहीं चाहते कि सिर्फ सत्ता के लिए गठबंधन हो। हम चाहते हैं कि गठबंधन (सरकार) राज्य के लोगों के लिए कार्य करे। इसलिए इसमें (सरकार गठन में) कुछ समय लगेगा। हालांकि, उन्होंने यह नहीं कहा कि सरकार गठन में देरी क्यों होगी।
उधर बीजेपी भी सरकार गठन की दिशा में आशान्वित है। जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन पर जारी गतिरोध के बीच बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा है कि बीजेपी और पीडीपी के बीच वार्ता जारी है। माधव ने कहा, हम एक-दूसरे से संवाद कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि हमारे बीच संवाद खत्म हो गया है। माधव ने गठबंधन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
पीडीपी के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने जोर देकर कहा है कि बीजेपी के साथ गठबंधन कुशलता में है और गठबंधन सहयोगी से कोई नई मांग करने का सवाल ही नहीं उठता।
सरकार गठन को लेकर कुछ सवालों के जवाब में उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, इस पर (सरकार का गठन) गौर किया जा रहा है। हम नहीं चाहते कि सिर्फ सत्ता के लिए गठबंधन हो। हम चाहते हैं कि गठबंधन (सरकार) राज्य के लोगों के लिए कार्य करे। इसलिए इसमें (सरकार गठन में) कुछ समय लगेगा। हालांकि, उन्होंने यह नहीं कहा कि सरकार गठन में देरी क्यों होगी।
उधर बीजेपी भी सरकार गठन की दिशा में आशान्वित है। जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन पर जारी गतिरोध के बीच बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा है कि बीजेपी और पीडीपी के बीच वार्ता जारी है। माधव ने कहा, हम एक-दूसरे से संवाद कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि हमारे बीच संवाद खत्म हो गया है। माधव ने गठबंधन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं