विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2017

इसरो के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में सेंचुरी लगा दी है : यूपी के कन्नौज में पीएम नरेंद्र मोदी

इसरो के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में सेंचुरी लगा दी है : यूपी के कन्नौज में पीएम नरेंद्र मोदी
यूपी के कन्नौज में पीएम मोदी ने दी इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने यूपी के कन्नौज में रैली के दौरान इसरो की विश्व रिकॉर्ड बनाने की कामयाबी को लोगों के साथ बांटना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि आज भारत के वैज्ञानिकों ने एक साथ 104 सैटेलाइट लॉन्च किए हैं. मेरे देश के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में भी सेंचुरी लगा दी है. इसमें तीन हमारे देश के हैं और बाकी 101 दुनिया के और देशों के हैं. वैज्ञानिकों की कामयाबी स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी. भारत ने आज PSLV के जरिए एक साथ 104 सैटेलाइट का सफल लॉन्च किया गया है. वैसे अभी तक यह रिकार्ड रूस के नाम है, जो 2014 में 37 सैटेलाइट एक साथ भेजने में कामयाब रहा है. इस लॉन्च में जो 101 छोटे सैटेलाइट्स हैं उनका वजन 664 किलो ग्राम था. इन्हें कुछ वैसे ही अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया जैसे स्कूल बस बच्चों को क्रम से अलग-अलग ठिकानों पर छोड़ती जाती हैं. 

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, पीएसएलवी—C37 और कारटोसैट सेटेलाइट के साथ 103 नैनो सैटेलाइट के प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई.' अगले ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा है, 'इसरो की एक और बड़ी कामयाबी, अंतरिक्ष में इस उपलब्धि के लिए भारतीय होने के नाते गर्व का मौका. वैज्ञानिकों को देश सलाम करता है.' कन्नौज की रैली में पीएम ने कहा कि आपका उत्साह देखने लायक है, लेकिन अगर आपने 2014 में भी वोट किया होता तो बात कुछ और होती. इतनी बड़ी संख्या में लोग आशीर्वाद देने आए हैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. कन्नौज ने इससे पूर्व एक कुनबे को आशीर्वाद दिया था, अब दो कुनबे मिलकर यूपी को तबाह करने आ गए हैं.( ISRO की 7 बड़ी उपलब्धियां जिन्होंने दुनिया के नक्शे पर भारत को दिलाई पहचान)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com