गोवा विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि पार्टी अब तक के रुझानों के अनुसार बहुमत के लिए जरूरी 21 सीटों के आंकड़े से फिलहाल कुछ पीछे नजर आ रही है लेकिन गोवा बीजेपी ने कहा है कि वह आज शाम राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने तीन निर्दलीयों एंटोनियो वास, चंद्रकांत शेत्ये और एलेक्स रेजीनाल्ड के समर्थन की घोषणा करते हुए बहुमत का दावा किया है.
गोवा की 40 सीटों पर अब तक आए रुझानों के अनुसार बीजेपी को इस समय 19 सीटों (+6)पर बढ़त हासिल है. कांग्रेस को आठ सीटों के नुकसान के साथ 12 सीटों पर बढ़त हासिल है. तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को तीन-तीन सीटों पर बढ़त हासिल है जबकि अन्य तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
सावंत ने कू पोस्ट कर लोगों को बीजेपी में अपना विश्वास कायम रखने के लिए धन्यवाद दिया.
मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार प्रमोद सावंत संकेलिम सीट पर करीब 350 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी की बात करें तो पार्टी ने वर्ष 2017 के चुनाव से इस बार बेहतर प्रदर्शन किया है. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने गोवा की 40 में से 17 सीटों पर जीत हासिल की थी और सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी लेकिन 13 सीटें जीतने के बावजूद छोटी पार्टियों और निर्दलीयों की मदद से बीजेपी, सरकार बनाने में सफल रही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं