विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2017

गुलाम नबी ने बीजेपी के दावे को नकारा, कहा- यूपी चुनाव में कांग्रेस-सपा गठबंधन जीत हासिल करेगा

गुलाम नबी ने बीजेपी के दावे को नकारा, कहा- यूपी चुनाव में कांग्रेस-सपा गठबंधन जीत हासिल करेगा
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)
लखनऊ: कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी के बहुमत हासिल करने के दावे को पूरी तरह नकार दिया है. साथ ही राज्य विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन की शत-प्रतिशत जीत का दावा किया है. गुलाम ने कहा कि कांग्रेस-सपा गठबंधन इस चुनाव में जीत हासिल करेगा, क्योंकि दोनों दलों के मतदाता पूरे राज्य में हैं. यह पूछे जाने पर कि यदि कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहेगा तो क्या इसके लिए पार्टी अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जिम्मेदार मानेगी?

उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार क्यों माना जाए. यदि पार्टी चुनाव जीतती है तो इसका पूरा श्रेय मतदाताओं को दिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि गठबंधन पहले नंबर पर रहेगा, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) दूसरे तथा बीजेपी तीसरे स्थान पर होगी.

बहुमत हासिल करने के बीजेपी के दावे को नकारते हुए गुलाम ने कहा कि यदि वह अपनी जीत को लेकर इतनी आश्वस्त होती तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पूरा केंद्रीय मंत्रिमंडल प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डेरा डालकर न बैठता. दो दिन बाद बीजेपी के दावे खोखले साबित होंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुलाम नबी, Ghulam Nabi, बीजेपी, BJP, कांग्रेस, Congress, सपा, SP, यूपी चुनाव, UP Elections, गठबंधन, Alliance, Khabar Assembly Poll 2017