विज्ञापन
This Article is From May 06, 2016

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर रात में घुसा संदिग्ध, संतरी ने पकड़ा

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर रात में घुसा संदिग्ध, संतरी ने पकड़ा
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में एक संदिग्ध पकड़ा गया। इसका नाम सोनू है। इसकी उम्र 20 से 22 साल बताई जा रही है। ये रात दो बजे बेस की दीवार कूंदकर अंदर घुस गया था। डियूटी पर मौजूद संतरी ने उसे तुरंत पकड़ लिया। फिलहाल उससे एयरफोर्स के इंटेलिजेंस के लोग पूछताछ कर रहे हैं।

पकड़े गए शख्स के पास कोई हथियार बगैरह जैसी चीज नहीं मिली है। अगर उसके पास कुछ संदिग्ध नहीं मिला तो इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।

एयरफोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसके बाद हिंडन एयरबेस पर मॉक ड्रिल का आदेश दे दिया। ताकि अगर और कोई अनधिकृत तौर पर घुसा है तो पकड़ा जाए। खासकर पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद हर एक एयरबेस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यही वजह थी कि स्कूल और आम लोगों के बेस में प्रवेश में सुबह से रोक लगा दी गई थी। एयरबेस में देर रात से जारी एयरफोर्स और पुलिस का अभियान खत्म होने को है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाजियाबाद, हिंडन एयरबेस, संदिग्ध आदमी, Gaziabad Air Base, Hindon Air Base, Suspected Person
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com