विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2023

गाजियाबाद में दो मंजिला इमारत में आग लगने से दो महिलाओं की मौत

गाजियाबाद (Ghaziabad) में दो मंजिला इमारत में आग लगने से घ में आठ लोग फंस गए. इमारत में फंसी दो महिलाओं की झुलसने और धुएं से दम घुटने से मौत (Death) हो गई.

गाजियाबाद में दो मंजिला इमारत में आग लगने से दो महिलाओं की मौत
गाजियाबाद में दो मंजिला इमारत में आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई है. (फाइल फोटो)
गाजियाबाद:

गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के लाल बाग, बी ब्लॉक इलाके में एक दो मंजिला मकान में भीषण आग लग (Firing) गई. इस मकान के ग्राउंड फ्लोर पर एक टेंट का गोदाम चलाया जा रहा था. जहां आज सुबह अचानक उस गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग ऊपर की मंजिल तक भी पहुंच गई, वहां रह रहे आधा दर्जन से ज्यादा लोग आग में फंस गए. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस (Police) और फायर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गई. ऊपर की मंजिलों में फंसे आठ लोगों को मकान की दीवार तोड़कर पीछे के रास्ते में सीढ़ी लगाकर रेस्क्यू किया गया.

रेस्क्यू के दौरान पहली मंजिल पर फंसी एक महिला और दूसरी मंजिल पर फंसी एक अन्य महिला को भी बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजवाया गया. हालांकि दोनों ही महिलाओं की उम्र करीब 32 वर्षीय और 64 वर्षीय महिलाओं की झुलसने और धुएं से दम घुटने से मौत हो गई.   ट्रोनिका सिटी फायर स्टेशन और साहिबाबाद फायर स्टेशन से दमकल विभाग की 4 गाड़ीयों को मौके पर बुलाया गया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि अभी आग लगने का कारण पता नहीं लगा है. अभी तक आग लगने की असली वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग का अंदेशा जताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com