Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है. ऑपरेशन गंगा के तहत आज बुखारेस्ट से भारतीय वायु सेना का सी-17 की चौथी उड़ान सुबह 8:15 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर उतरी है. इस विमान में 180 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर छात्र थे. भारत लौटे इन नागिरकों का स्वागत करने के लिए रक्षा राज्य मंत्री, श्री अजय भट्ट भी मौजूद थे. अब तक, भारतीय वायु सेना की ओर से हंगरी, पोलैंड और रोमानिया से कुल 798 यात्रियों को वापस देश लाया जा चुका है.
तीन और उड़ानें संचालित होगी
भारतीय वायु सेना की ओर से आज यूक्रेन के पड़ोसी देशों के विभिन्न स्थानों से 3 और उड़ानें संचालित की जानी हैं. इसके अलावा एक विशेष विमान हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से यूक्रेन में फंसे 183 यात्रियों को लेकर गुरुवार सुबह मुंबई भी पहुंचा है. इन यात्रियों में एक नवजात भी शामिल था. केन्द्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने मुंबई पहुंची तीसरी निकासी उड़ान में सवार लोगों का हवाई अड्डे पर स्वागत किया. ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस' (Air India Express) का विमान सुबह करीब साढ़े पांच बजे बुडापेस्ट से यहां पहुंचा था. वहीं नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार बुधवार और शुक्रवार के बीच 24 उड़ानों से रोमानिया में बुखारेस्ट और सुकीविया के रास्ते करीब 4,800 भारतीय छात्रों को देश वापस लाया जाएगा.
आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना के C-17 विमान की मदद से अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को भी देश लाया गया था.
पूर्वी यूक्रेन को कब्जाने के लिए रूस कर रहा युद्ध? जानिए भीषण जंग को लेकर क्या कहते हैं जानकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं