
नोएडा में युवती से गैंगरेप
नोएडा:
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना जेवर क्षेत्र में तीन लोगों के खिलाफ एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार करने और इसकी शिकायत पुलिस से करने पर पीड़िता की मां के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया है. जेवर के थाना प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि कस्बा जेवर निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि तीन माह पहले नीरज, मोनू एवं टिंकू ने उसकी बेटी को घर से अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. उन्होंने कहा, महिला का आरोप है कि जब वह इस मामले की शिकायत करने थाने आई तो आरोपियों ने उसके घर पर जाकर मारपीट किया तथा घर में रखी नकदी, जेवरात व अन्य सामान लूट ले गए.
थाना प्रभारी ने कहा कि महिला ने इस मामले की शिकायत जिला अदालत में की. अदालत के आदेश पर बीती रात को आरोपियों के खिलाफ बलात्कार व लूट की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
थाना प्रभारी ने कहा कि महिला ने इस मामले की शिकायत जिला अदालत में की. अदालत के आदेश पर बीती रात को आरोपियों के खिलाफ बलात्कार व लूट की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)