विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2015

FTII छात्रों ने 139 दिनों बाद खत्म की हड़ताल, बोले- जारी रहेगा आंदोलन

FTII छात्रों ने 139 दिनों बाद खत्म की हड़ताल, बोले- जारी रहेगा आंदोलन
पुणे: देश के शीर्ष फिल्म संस्थान एफटीआईआई में गजेंद्र चौहान को चेयरमैन बनाए जाने के विरोध में आंदोलन चला रहे छात्रों ने 139 दिनों से चली आ रही अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका विरोध 'शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक ढंग' से जारी रहेगा।

हड़ताली छात्रों के एक प्रतिनिधि ने पुणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे क्लास में जाएंगे, लेकिन नियुक्ति का मुद्दा जब तक हल नहीं हो जाता, तब तक मंत्रालय से किसी तरह की बातचीत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, हमारे आंदोलन की सफलता यह है कि हम अपनी चिंताओं को आम नागरिकों तक पहुंचा पाए। अब फिल्मकारों, कलाकारों और अन्य लोगों को इस लड़ाई को आगे बढ़ाना चाहिए। हमारी उचित चिंताओं को उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए।'

एफटीआईआई के छात्र बीजेपी से जुड़े अभिनेता गजेंद्र चौहान को देश के प्रमुख फिल्म संस्थान का निदेशक बनाए जाने के विरोध में हड़ताल पर थे। उनका कहना था कि चौहान के पास उचित अनुभव और कौशल नहीं है, जो फिल्म निर्माण के देश के सबसे अहम संस्थान के निदेशक के पास होना चाहिए और इसलिए वे चौहान को हटाए जाने की मांग कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एफटीआईआई, गजेंद्र चौहान, एफटीआईआई अध्यक्ष, एफटीआईआई छात्रों की हड़ताल, FTII, Film And Television Institute Of India, Gajendra Chauhan, FTII Chairman, FTII Strike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com