विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2012

हरियाणा के बिजली मंत्री अजय सिंह ने खोला हुड्डा के खिलाफ मोर्चा

हरियाणा के बिजली मंत्री अजय सिंह ने खोला हुड्डा के खिलाफ मोर्चा
नई दिल्ली: हरियाणा सरकार के बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ बगावती तेवर अख्तियार कर लिए हैं।

कैप्टन अजय सिंह के मुताबिक, राज्य में सिर्फ कुछ विशेष क्षेत्रों का ही विकास किया जा रहा है और कई इलाकों के साथ विकास के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है, जिसमें उनका क्षेत्र भी शामिल है।

दरअसल, कैप्टन अजय सिंह मीरपुर गांव में चल रहे इंदिरा गांधी रीजनल सेंटर को यूनिवर्सिटी बनवाना चाहते हैं और 1 सितंबर को रेवाड़ी में होने वाली रैली में मुख्यमंत्री हुड्डा इसकी घोषणा भी करने वाले थे, लेकिन फिर हुड्डा ने मामले को लटका दिया, जिससे अजय सिंह नाराज हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chief Minister Bhupinder Singh Hooda, Ajay Singh Yadav On Hooda, हुड्डा पर अजय सिंह यादव, मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com