विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2013

'खाद्य सुरक्षा विधेयक पर सभी विकल्प खुले हैं'

'खाद्य सुरक्षा विधेयक पर सभी विकल्प खुले हैं'
नई दिल्ली: खाद्य सुरक्षा विधेयक के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की चर्चाओं के बीच सरकार ने कहा कि इस मुद्दे पर सभी विकल्प खुले हैं।

संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ की यह टिप्पणी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कांग्रेस द्वारा महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहयोगी दलों की राय जानने के लिए बुलाई गई संप्रग समन्वय समिति की बैठक के बाद की गई है।

कमलनाथ ने बैठक के बाद कहा, ‘खाद्य सुरक्षा विधेयक पर आगे कैसे बढ़ा जाए, इस बारे में सभी विकल्प अभी भी खुले हैं। हम आने वाले दिनों में इस पर और विचार करेंगे।’ हालांकि उन्होंने कहा कि प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा विधेयक पर कोई चर्चा नहीं हुई। सोमवार की बैठक से पहले शनिवार को कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में यह तय किया गया था कि कमलनाथ अन्य दलों के नेताओं से बातचीत करेंगे और यदि वे राजी होते हैं तो इस विधेयक के लिए एक विशेष सत्र बुलाया जा सकता है।

विपक्ष ने सरकार से मांग की है कि विधेयक के लिए विशेष सत्र की बजाय मॉनसून सत्र को ही कुछ दिन पहले बुलाया जाए।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी कुछ संशोधनों के साथ पारित कराने के पक्ष में है। उन्होंने सरकार से इस कार्य के लिए संसद के मानसून सत्र को जल्दी बुनाने की मांग की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com