विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2024

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने परिवार के साथ छिंदवाड़ा में मतदान किया

पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने बेटे और छिंदवाड़ा के उम्मीदवार नकुलनाथ के अलावा धर्मपत्नी अलका नाथ व पुत्रवधू प्रिया नाथ के साथ हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद शिकारपुर स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने परिवार के साथ छिंदवाड़ा में मतदान किया
कमलनाथ ने कहा कि उन्हें छिंदवाड़ा की जनता पर विश्वास है.
छिंदवाड़ा:

मध्य प्रदेश के छह संसदीय क्षेत्र में मतदान जारी है. इनमें सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा है. छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने बेटे और छिंदवाड़ा के उम्मीदवार नकुलनाथ के अलावा धर्मपत्नी अलका नाथ व पुत्रवधू प्रिया नाथ के साथ हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद शिकारपुर स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया.

इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि उन्हें छिंदवाड़ा की जनता पर विश्वास है. 45 साल में हुए विकास के लोग गवाह हैं. छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में नकुलनाथ का भाजपा के विवेक बंटी साहू से मुकाबला है. भाजपा ने इस संसदीय सीट पर पूरी ताकत झोंक रखी थी, वहीं कमलनाथ अपने परिवार के साथ चुनाव मैदान में डटे रहे. राज्य के अन्य हिस्सों की तरह छिंदवाड़ा में भी मतदाताओं में मतदान को लेकर खास उत्साह है.

ये भी पढ़ें : बंगाल में मतदान केंद्र के शौचालय में मृत मिला अर्धसैनिक बल का जवान

ये भी पढ़ें : निडरता, मेहनत और... : बांसुरी स्वराज ने बताया मां सुषमा स्वराज से क्या मिली बड़ी सीख?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com