कोरोनावायरस : बीते 24 घंटों में यूपी में 6,786 नए केस, जानिए अन्य राज्यों का हाल

देश में कोरोना (Coronavirus) से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) ही है. बीते दिन प्रदेश में कोरोना के 22,084 मामले सामने आए और 391 लोगों की मौत हुई.

कोरोनावायरस :  बीते 24 घंटों में यूपी में 6,786 नए केस, जानिए अन्य राज्यों का हाल

भारत में कोरोना के मामले 47 लाख पार हो गए हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • देश में कोरोना के मामले 47 लाख पार
  • 24 घंटों में सामने आए 94,372 नए मामले
  • महाराष्ट्र में कोरोना के 22,084 नए केस
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले 47 लाख पार हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में COVID-19 के 94,372 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1114 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटों में जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं वह हैं- महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु. देश में कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है. बीते दिन प्रदेश में कोरोना के 22,084 मामले सामने आए और 391 लोगों की मौत हुई.

बीते 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस के 9,901 मामले सामने आए और 67 मरीजों की मौत हुई. कर्नाटक में 9,140 मामले सामने आए और 94 लोगों की मौत हुई. उत्तर प्रदेश में 6,786 केस सामने आए और इस दौरान 67 मरीजों की जान गई. तमिलनाडु में 5,495 केस सामने आए और 76 लोगों की मौत हुई.

ब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड की COVID-19 वैक्सीन AstraZeneca का ट्रायल फिर से शुरू करने की दी अनुमति

बताते चलें कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (रविवार) जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47,54,356 हो गई है. 37,02,595 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. अब तक 78,586 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 77.87 फीसदी पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.80 प्रतिशत है. 12 सितंबर को 10,71,702 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 5,62,60,928 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

प्रियंका गांधी ने यूपी में कोरोना किट घोटाले को लेकर बोला हमला, कहा-'' घोटाले करने में सरपट भाग रही योगी सरकार''

कोरोना संकट के बीच आज देश में NEET की परीक्षा भी हो रही है. इससे पहले JEE की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. उसका नतीजा घोषित किया जा चुका है. NEET-JEE की परीक्षा का पुरजोर विरोध हुआ था. विपक्षी दलों ने इन्हें टालने की मांग की थी लेकिन केंद्र सरकार परीक्षा कराने की जिद पर अड़ी रही. मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा लेकिन वहां से भी विपक्षी पार्टियों को निराशा हाथ लगी.

VIDEO: महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, 'वो कोरोना पॉजिटिव थी'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com