विज्ञापन
This Article is From May 15, 2016

अजमेर के सरकारी हॉस्पिटल में सात बच्चों की मौत, परिवारों का आरोप- डॉक्टरों की लापरवाही थी, जांच जारी

अजमेर के सरकारी हॉस्पिटल में सात बच्चों की मौत, परिवारों का आरोप- डॉक्टरों की लापरवाही थी, जांच जारी
पांच नवजातु शिशुओं और दो पांच साल के बच्चों की मौत
अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले में जवाहरलाल नेहरु अस्पताल (जेएलएन) राजकीय चिकित्सालय की नवजात शिशु इकाई में भर्ती पांच नवजातों की कल रात से आज सुबह तक मौत हो गई।

अलग अलग संक्रमण से पीड़ित थे...
अजमेर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्णकांत सोनी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पांचों नवजात अलग अलग बीमारियों से पीड़ित थे और अलग अलग स्थानों से अजमेर के जेएलएन अस्पताल में लाये गये थे।

डॉ. सोनी ने बताया कि एक नवजात भीलवाड़ा से, एक मेडता से, एक अजमेर के पीसांगन से, एक नसीराबाद से और एक ब्यावर से जेएलएन अस्पताल लाया गया था। उन्होंने बताया कि भर्ती पांचों नवजातों में से एक नवजात रक्त संक्रमण, एक का समय से पूर्व जन्म, और दो नवजातों को सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था।

आज शाम तक जांच दल देगा रिपोर्ट...
उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती नवजातों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिये तीन सदस्यीय चिकित्सकों का एक दल गठित किया गया है। दल को आज शाम तक अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को पेश करने के निर्देश दिए गए हैं ।

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विक्रांत ने बताया कि सभी नवजातों के शव उनके परिजनों को उनके आग्रह पर बिना पोस्टमार्टम के सौंप दिये गये हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान, अजमेर, जवाहर लाल नेहरु हॉस्पिटल, Rajasthan, Ajmer, Jawahar Lal Nehru
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com