विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2017

मेरठ में 29 लाख के 500, 1000 के बंद नोट के साथ पांच गिरफ्तार

पुराने नोट कहां से आए और उनको बदलने के लिए कहां ले जाया जा रहा था इसकी पुलिस जांच कर रही है.

मेरठ में 29 लाख के 500, 1000 के बंद नोट के साथ पांच गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की पल्लवपुरम पुलिस ने 29 लाख रुपये के पुराने नोटों के साथ एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पल्लवपुरम थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की रात को वाहन चेकिंग के दौरान मोदीपुरम फ्लाईओवर पर पुलिस ने कंकरखेड़ा की तरफ से आती कार को रोक कर उसकी तलाशी ली तो, उसमें एक बैग में 29.42 लाख रुपये के पुराने नोट मिले. इनमें एक हजार के पुराने नोटों की 17 गड्डियां और 500 के पुराने नोटों की 24 गड्डियां थीं.

पुराने नोट कहां से आए और उनको बदलने के लिए कहां ले जाया जा रहा था इसकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने कार में सवार शक्ति सिंह उर्फ जोनी पुत्र अमर सिंह (पूर्व प्रधान) निवासी रिठानी, रविन्दर पुत्र कृष्णपाल निवासी गांवड़ी कायस्थ, मनोज पुत्र दीपचंद निवासी मछरी, दीपक पुत्र मदनलाल निवासी मोदीनगर और ममता पत्नी भरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के साथ ही आयकर विभाग के अधिकारी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com