गणतंत्र दिवस पर किसान आंदोलन (Farmers Protest) के तहत दिल्ली में निकाली गई ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally Violence) के दौरान हुई हिंसा में बतौर आरोपी सामने आए एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, सिद्धू को करनाल के पास से पकड़ा गया है. सिद्धू की गिरफ्तारी और सरकार के साथ बातचीत पर किसान नेता डॉक्टर दर्शन पाल सिंह ने कहा, 'दीप सिद्धू की गिरफ्तारी हुई है. हम इतना कहना चाहते हैं कि दिल्ली पुलिस 26 जनवरी हिंसा मामले में कुछ लोगों पर नरम थी.'
दर्शन पाल सिंह ने कहा, 'कुछ लोगों को लाल किले जाने दिया गया. दीप सिद्धू उनमें से एक था. दिल्ली पुलिस को उसके साथ जो करना है वो करे.' केंद्र सरकार के साथ बातचीत पर उन्होंने कहा, 'हम तो बातचीत करने को तैयार हैं लेकिन सरकार बातचीत को तैयार नहीं है. 1.5 साल वाला प्रपोजल हमें मंजूर नहीं है. सरकार नया प्रपोजल लेकर आए तो हम तैयार हैं.'
गणतंत्र दिवस हिंसा : आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
'आंदोलनजीवी' मुद्दे पर उन्होंने कहा, 'अंग्रेजों से आंदोलन करके आजादी ली गई, तो क्या सारे स्वतंत्रता सेनानी आंदोलनजीवी थे. हमें तो गर्व है कि हम आंदोलनकारी हैं. प्रधानमंत्री जी को आंदोलनजीवी शब्द नहीं बोलना चाहिए. हम किसानों के लिए आंदोलन कर रहे हैं.'
बताते चलें कि दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि दीप सिद्धू का फेसबुक अकाउंट उसकी दोस्त अभिनेत्री रीना रॉय हैंडल कर रही थी. दीप सिद्धू उसे यहां से अपने वीडियो भेजता था. रीना रॉय अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं. दोनों का ये वीडियो पहले का है, जब वो इंटरव्यू दे रहे हैं.
VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : किसान और सरकार आमने-सामने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं