फाइल फोटो
भोपाल:
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बिजली बिल जमा करने के लिए अदालती नोटिस मिलने से दुखी होकर एक किसान ने कुएं में कूदकर कथित रूप से जान दे दी. हरदा के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया, ‘‘हंडिया थाने के ग्राम अबगांव कला के किसान दिनेश पांडेय (60) ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कुएं से आज सुबह निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए हरदा अस्पताल भेजा है.’’
मध्य प्रदेश : सागर में 15 साल की बच्ची को गैंगरेप के बाद जिंदा जलाया, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
इसी बीच, मृतक किसान के पुत्र संजय पांडेय ने बताया, ‘‘तीन दिन पहले डायल 100 से पुलिसकर्मी हमारे घर पर आये थे. उन्होंने पिताजी को 9,111 रुपये का बिजली बिल जमा करवाने का अदालती नोटिस तामील कराया था. नोटिस के अनुसार यह बिल जमा करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर थी. तभी से मेरे पिताजी परेशान थे और मानसिक दबाब में थे. इसी के चलते उन्होंने अपनी जान दे दी.’’ संजय ने कहा कि मेरे पिताजी कल दोपहर से लापता थे. परिजन और ग्रामीण कल से ही उनकी तलाश कर रहे थे. आज सुबह उनका शव कुएं में तैरता हुआ मिला.
वीडियो : प्याज की कीमतें अब भी आसमान में
हालांकि, पुलिस अधीक्षक सिंह ने कहा, ‘‘घटना के संबंध में हंडिया पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. मौके पर तहसीलदार और थाना प्रभारी को भेजा है. फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है.'
इनपुट : भाषा
मध्य प्रदेश : सागर में 15 साल की बच्ची को गैंगरेप के बाद जिंदा जलाया, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
इसी बीच, मृतक किसान के पुत्र संजय पांडेय ने बताया, ‘‘तीन दिन पहले डायल 100 से पुलिसकर्मी हमारे घर पर आये थे. उन्होंने पिताजी को 9,111 रुपये का बिजली बिल जमा करवाने का अदालती नोटिस तामील कराया था. नोटिस के अनुसार यह बिल जमा करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर थी. तभी से मेरे पिताजी परेशान थे और मानसिक दबाब में थे. इसी के चलते उन्होंने अपनी जान दे दी.’’ संजय ने कहा कि मेरे पिताजी कल दोपहर से लापता थे. परिजन और ग्रामीण कल से ही उनकी तलाश कर रहे थे. आज सुबह उनका शव कुएं में तैरता हुआ मिला.
वीडियो : प्याज की कीमतें अब भी आसमान में
हालांकि, पुलिस अधीक्षक सिंह ने कहा, ‘‘घटना के संबंध में हंडिया पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. मौके पर तहसीलदार और थाना प्रभारी को भेजा है. फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है.'
इनपुट : भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं