विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Elections 2022) के नतीजे सामने आने में अब सिर्फ 100 घंटे से भी कम समय रह गया है, और UP में सातवें चरण का मतदान खत्म होते ही तमाम टीवी चैनल अपने-अपने एक्ज़िट पोल लेकर सामने आ गए. NDTV आपके लिए सभी चैनलों के एक्ज़िट पोलों के नतीजे लेकर आया है, और उनका औसत निकालकर बता रहा है कि किस प्रदेश में किस दल या गठबंधन को सत्ता का स्वाद चखने को मिलने के आसार हैं.
पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स के शुरुआती नतीजों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में BJP की सत्ता बरकरार रह सकती है, जबकि पंजाब में कांग्रेस के हाथ से निकलकर गद्दी आम आदमी पार्टी (AAP) के पास जाती नज़र आ रही है. उत्तराखंड और गोवा में BJP को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल सकती है, हालांकि मणिपुर में BJP दोबारा सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है.
- यह भी पढ़ें -
* Poll of Exit Polls: एक्ज़िट पोल के अनुसार, UP में फिर खिलने जा रहा 'कमल'
* पंजाब में AAP बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी, पोल ऑफ एग्ज़िट पोल के संकेत
* उत्तराखंड में BJP और कांग्रेस में कांटे की टक्कर : पोल ऑफ एग्ज़िट पोल
पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में BJP की सत्ता में वापसी के आसार नज़र आ रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी लगभग 150 सीटों का आंकड़ा ही छू पाएगी.
पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिल सकता है, और फिलहाल सत्तासीन कांग्रेस को सिर्फ 25 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है.
उत्तराखंड में पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स के मुताबिक कांग्रेस और सत्तासीन BJP के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
गोवा में भी पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स के मुताबिक कांग्रेस और सत्तासीन BJP के बीच ज़ोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है, और दोनों ही पार्टियां बहुमत से दूर रह सकती हैं.
पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स के मुताबिक, मणिपुर में सत्तारूढ़ BJP दोबारा सरकार बनाने का मौका पा सकती है, और कांग्रेस को BJP की तुलना में लगभग आधी सीटों पर ही सिमटकर रहना पड़ सकता है.
पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स के शुरुआती नतीजों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में BJP की वापसी हो सकती है, जबकि पंजाब में कांग्रेस के हाथ से निकलकर गद्दी आम आदमी पार्टी (AAP) के पास जाती नज़र आ रही है. उत्तराखंड और गोवा में BJP को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल सकती है, हालांकि मणिपुर में BJP दोबारा सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है.