विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2017

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के रफियाबाद इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए.

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ (प्रतीकात्मक फोटो)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के रफियाबाद इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी जिले के सोपेरा के पज़ल्पोरा गांव स्थित एक घर के अंदर छिपे थे. उन्होंने बताया कि मौक से दो हथियार बरामद किए गए हैं और इलाके में अभियान अभी जारी है.

आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर अभियान शुरू किया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात को खोज अभियान रोक दिया गया था, लेकिन सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरा रखा ताकि आतंकवादी वहां से भाग न पाएं. उन्होंने बताया कि अभियान आज सुबह फिर शुरू किया गया और अंदर मौजूद आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: