विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2022

EC आज 3.30 बजे करेगा पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

Assembly Election 2022: चुनाव आयोग (Election Commission) आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर देगा. इस बार चुनाव में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही वोटिंग होगी

EC आज 3.30 बजे करेगा पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
Assembly Election 2022 : कोरोना के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बैठक की थी.
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग (Election Commission) उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा आज दोपहर साढ़े तीन बजे करेगा. बता दें, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने इसको लेकर कहा था कि सभी पार्टियां समय पर चुनाव करवाना चाहती हैं. ऐसे में चुनाव नहीं टालने का फैसला किया गया है.

5 चुनावी राज्यों में कोविड की स्थिति पर मेडिकल एक्सपर्ट से चुनाव आयोग ने ली सलाह : रिपोर्ट

बता दें कि चुनाव के दौरान कोरोना के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग (Election Commission) और स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry)के शीर्ष अधिकारियों ने एक बैठक की थी. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई थी कि मतदाताओं और कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य किया जाए. इस बार चुनाव में सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखी जाएगी. किसी भी तरीके से आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई की जाएगी. राज्यों की सीमाओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com